Posts

Showing posts from October, 2022

Examination UPDATE

 अर्जुन पुरस्कार खिलाड़ियों को दिये जाने वाला एक पुरस्कार है जो भारत सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये दिया जाता है।  इस पुरस्कार का प्रारम्भ 1961 में हुआ था। पुरस्कार स्वरूप पंद्रह लाख रुपये की राशि, अर्जुन की कांस्य प्रतिमा और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। अर्जुन पुरुस्कार? (Arjuna Award Full List 2024) ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी) अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी) मुरली श्रीशंकर (एथलेटिक्स) पारुल चौधरी (एथलेटिक्स) मोहम्मद हुसामुद्दीन (मुक्केबाजी) आर वैशाली (शतरंज) मोहम्मद शमी (क्रिकेट) अनुश अग्रवाल (घुड़सवारी) दिव्यकृति सिंह (घुड़सवारी ड्रेसेज) दीक्षा डागर (गोल्फ) कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी) सुशीला चानू (हॉकी) शीतल देवी (पैरा तीरंदाजी) इलूरी अजय कुमार रेड्डी (ब्लाइंड क्रिकेट) प्राची यादव (पैरा कैनोइंग) ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (शूटिंग) पवन कुमार (कबड्डी) रितु नेगी (कबड्डी) नसरीन (खो-खो) पिंकी (लॉन बाउल्स) ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (शूटिंग) ईशा सिंह (शूटिंग) हरिंदर पाल सिंह संधू (स्क्वैश) अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस) सुनील कुमार (कुश्ती) एंटीम (कुश्ती) नाओरेम रोशिब

राजस्थान-के-प्रमुख-लोक-सम्प्रदाय

  रा जस्थान-के-प्रमुख-लोक-सम्प्रदाय (पार्ट-1) 🔰 👉 सभी धर्मों के अनुयायी प्राचीन काल से ही यहां निवास करते है । सगुण व निर्गुण भक्ति धारा का समन्वय इस भूमि की विशेषता रही है । राजस्थान के प्रमुख सम्प्रदाय निम्न प्रकार है :-  1. वल्लभ सम्प्रदाय :- वैष्णव सम्प्रदाय में कृष्ण उपासक कृष्ण वल्लभी या वल्लभ कहलाये । कृष्ण भक्ति के बाल स्वरूप के इस मत की स्थापना वल्लभाचार्य द्वारा 16वीं सदी के प्रारम्भिक दशक में की गई । उन्होने वृन्दावन में श्रीनाथ मन्दिर की स्थापना की । नाथद्वारा (राजसमन्द) में वल्लभ सम्प्रदाय की प्रमुख पीठ है । वल्लभाचार्यजी की देश के विभिन्न भााजस्थान-के-प्रमुख-लोक-सम्प्रदाय (पार्ट-1) 🔰 👉 सभी धर्मों के अनुयायी प्राचीन काल से ही यहां निवास करते है । सगुण व निर्गुण भक्ति धारा का समन्वय इस भूमि की विशेषता रही है । राजस्थान के प्रमुख सम्प्रदाय निम्न प्रकार है :-  1. वल्लभ सम्प्रदाय :- वैष्णव सम्प्रदाय में कृष्ण उपासक कृष्ण वल्लभी या वल्लभ कहलाये । कृष्ण भक्ति के बाल स्वरूप के इस मत की स्थापना वल्लभाचार्य द्वारा 16वीं सदी के प्रारम्भिक दशक में की गई । उन्होने वृन्दावन में श

राजस्थान के प्रमुख नगरों व क्षेत्रों के उपनाम

  राजस्थान के प्रमुख नगरों व क्षेत्रों के उपनाम Rajasthan ke pramukh nagar ke upnam ✅अभ्रक की मंडी - भी लवाड़ा ✅आदिवासियों का शहर - बांसवाड़ा 1✅अन्न का कटोरा - श्री गंगानगर 2✅औजारों का शहर - नागौर 3✅आइसलैंड आॅफ ग्लोरी/रंग श्री द्वीप - जयपुर 4✅उद्यानों/बगीचों का शहर - कोटा 5✅ऊन का घर - बीकानेर ✅ख्वाजा की नगरी - अजमेर ✅गलियों का शहर - जैसलमेर ✅गुलाबी नगरी - जयपुर ✅घंटियों का शहर - झालरापाटन ✅छोटी काशी/दूसरी काशी - बूंदी ✅जलमहलों की नगरी - डीग ✅झीलों की नगरी - उदयपुर ✅वस्त्र नगरी - भीलवाड़ा ✅देवताओं की उपनगरी - पुष्कर ✅नवाबों का शहर - टोंक ✅पूर्व का पेरिस/भारत का पेरिस - जयपुर ✅पूर्व का वेनिस - उदयपुर ✅पहाड़ों की नगरी - डूंगरपुर ✅भक्ति/शक्ति व साधना की नगरी - मेड़ता सिटी ✅मूर्तियों का खजाना - तिमनगढ, करौली ✅मरूस्थल की शोभा/मरू शोभा - रोहिड़ा ✅राजस्थान की मरू नगरी - बीकानेर ✅राजस्थान का हदृय/दिल - अजमेर ✅राजस्थान का गौरव - चितौड़गढ ✅राजस्थान का सिंह द्वार - अलवर ✅राजस्थान का अन्न भंडार - गंगानगर ✅राजस्थान की स्वर्ण नगरी (गोल्ड सिटी) - जैसलमेर ✅राजस्थान की शैक्षिक राजधानी - अजमेर ✅राजस्थान

Popular posts from this blog

neem capsule What are the benefits of neem tablets? वेस्टिज नीम कैप्सूल के फायदे

एग्रीकल्चर फील्ड में बनाई शानदार करियर जानिए क्या है स्कोप

स्पिरुलिना के फायदे और नुकसान Spirulina Benefits and Side Effects in Hindi